अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी की 4 सदस्यीय टीम बुलंदशहर के सिकंदराबाद भी पहुंची। यहां भी NIA ने एक घर में तलाशी अभियान चलाया। बता दें कि NIA नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उनके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी कर रही है। सिकन्द्राबाद में टीम खुर्जा निवासी हथियारों के सौदागर कुर्बान अंसारी के रिश्तेदार याहया पहलवान के घर पहुंची। जबकि क़रीब डेढ़ घंटे तक खोजबीन करने के बाद टीम यहां से खाली हाथ वापस लौट गई। कहा जाता है कि कोरोना काल में हथियारों के सौदागर कुर्बान अंसारी की मौत हो चुकी है, जबकि उसका बेटा फिलहाल जेल में निरुद्ध बताया जाता है।गौरतलब है कि पूर्व में भी एनआईए की टीम बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों पर रेड कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है,जबकि आज NIA स्थानीय पुलिस को साथ लेकर हथियारों के बड़े सौदागर कुर्बान के रिश्तेदार के घर सिकन्द्राबाद के झारखंडी पहुंची। हालांकि करीब डेढ़ घंटे तक घर में तलाशी लेने के बाद टीम खाली हाथ ही वापस लॉट गई।
एनआईए की 4 सदस्यीय टीम बुलंदशहर के सिकंदराबाद पहुंची, असलहा सौदागर के रिश्तेदार के ठिकानों पर एनआईए की रेड

Highlights
- NIA नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उनके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी कर रही है।
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment