होम मनोरंजन  / बॉलीवुड NMACC इवेंट में गर्लफ्रेड Saba Azad की हील्स हाथ में पकड़े नजर आए Hrithik Roshan, फैंस बोले- ‘सो क्यूट’ NMACC इवेंट में गर्लफ्रेड Saba Azad की हील्स हाथ में पकड़े नजर आए Hrithik Roshan, फैंस बोले- ‘सो क्यूट’ Hrithik Roshan: एनएमएसीसी इवेंट में बी टाउन के तमाम सितारों ने ग्लैमर का तड़का लगाया था. इन सबके बीच बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की हील्स हाथ में लिए नजर आए. By: ABP Live | Updated at : 04 Apr 2023 02:57 PM (IST)
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की हिल्स पकड़े तस्वीर वायरल ( Image Source : Twitter )
Hrithik Roshan-Saba Azad: बॉलीवुड के रियल लाइफ कपल्स अक्सर लव गोल्स सेट करते रहे हैं. ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद भी इन्ही में से एक हैं. दोनों काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में ऋतिक और सबा एनएमएसी इवेंट में भी नजर आए थे. इस दौरान रेड कार्पेट और सोशल मीडिया पर कैमरे के लिए पोज़ देते समय दोनों के बीच प्यारी केमिस्ट्री भी नजर आई.
इवेंट में गर्लफ्रेंड सबा की हील्स हाथ में पकड़े नजर आए ऋतिक
ऋतिक और सबा हाल ही में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के ग्रैंड गाला में नजर आए थे. अब इस इवेंट से कपल की एक अनसीन इनसाइड फोटो वायरल हो रही है. फोटो में वॉर एक्टर अपनी लेडी लव सबा की हील्स हाथ में पकड़े हुए बॉयफ्रेंड गोल सेट करते नजर आ रहे हैं.
carrying around his girlfriends heels that is a very real man pic.twitter.com/1KA3WbSNk9
— larayb (@mccnkniqht) April 3, 2023 तस्वीर पर फैंस बरसा रहे प्यार
सबा की हील्स थाम ऋतिक की वायरल हो रही तस्वीर पर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”वह कितना प्यारा है,” तो वहीं एक और ने लिखा, “मुझे अपनी लाइफ में ऐसा कोई चाहिए !!! ” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “दैट्स लवली.” वहीं एक ने लिखा, “ सो क्यूट.”
hrithik roshan let me be your woman
— larayb (@mccnkniqht) April 3, 2023 oh he’s so pic.twitter.com/i5fiUsPNnE
— ambar 🫧 LEIA DAY LEIA DAYYYY (@CYARlKAS) April 3, 2023 Thats lovely ☺️
— 𝘼𝙗⭐ (@maavveriick) April 3, 2023 ऋतिक की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी
बता दें कि ऋतिक और सबा एक साल से ज्यादा समय से एक साथ पब्लिकली अपियरेंस दे रहे हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में चुप्पी साधी हुई है. इस के साथ ये भी बता दें कि ऋतिक की पहली शादी सुजैन खान से हुई थी, दोनों का 2014 में तलाक हो गया था. ऋतिक-सुजैन फिलहाल अपनें दोनों बेटों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक को बड़े पर्दे पर आखिरी बार ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था. जल्द ही एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धार्थ आनंद की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-Guddi Maruti Birthday: ‘जान हाजिर’ करके गुड्डी ने जीता था फैंस का दिल, अब ‘कामयाब’ होने के बाद कर रहीं यह काम
Published at : 04 Apr 2023 02:57 PM (IST) Tags: hrithik roshan Saba Azad NMACC हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi