होम मनोरंजन  / बॉलीवुड NMACC इवेंट में शाहरुख, ऐश्वर्या के साथ रोज देती दिखीं Gigi Hadid, तस्वीरें शेयर कर बोलीं-‘ये कभी नहीं भूलूंगी’ NMACC इवेंट में शाहरुख, ऐश्वर्या के साथ रोज देती दिखीं Gigi Hadid, तस्वीरें शेयर कर बोलीं-‘ये कभी नहीं भूलूंगी’ Gigi Hadid Photos: अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) इवेंट में पहुंची थीं. जहां की कुछ तस्वीरें अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. By: ABP Live | Updated at : 03 Apr 2023 02:48 PM (IST)
गिगी हदीद ने शेयर की इंडिया ट्रिप की तस्वीरें ( Image Source : Gigi Hadid Instagram )
Gigi Hadid At NMACC Launch: बीते शनिवार नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) इवेंट में बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड स्टार्स ने भी काफी धूम मचाई. वहीं अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद (Gigi Hadid) ने भी इस इवेंट में वरुण धवन के साथ जमकर ठुमके लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं अब गिगी ने अपने इंडिया ट्रिप का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसपर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं.
गिगी ने शेयर की मुंबई ट्रिप की तस्वीरें
गिगी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. मॉडल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, “@nmacc.india गाला भारतीय शिल्प कौशल का उत्सव था.. जिसमें मैंने @abujanisandeepkhosla द्वारा डिज़ाइन की गई खूबसूरत साड़ी पहनी थी. जो मेरे लिए बहुत सम्मान और खुशी की बात थी. ये चिकनकारी साड़ी भारत के लखनऊ में बनाई गई थी और इसे बनाने में एक साल का वक्त लगा था. ये लोग कारीगरी में माहिर है..मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी.. बता दें कि गिगी ने ये साड़ी गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी की थी. इसके साथ उन्होंने हाथों में कई सारी चूड़ियां भी पहनी हुई थी.’
मॉडल ने दिए शाहरुख खान के साथ पोज
वहीं शेयर की गई इन तस्वीरों में गिगी, ऐश्वर्या राय और उनकी लाडली बेटी आराध्या के साथ पोज़ देती हुई भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में वो शाहरुख खान के साथ पोज दे रही हैं.
वरुण के साथ वायरल हुआ वीडियो
वहीं इससे पहले NMACC गाला से गीगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वो एक्टर वरुण धवन के साथ स्टेज पर डांस करती हुई नजर आई थीं. इस वीडियो में वरुण गिगी को गोद में उठाए और उन्हें किस करते हुए नजर आए थे. जिसको लेकर यूजर्स ने वरुए को बुरी तरह से ट्रोल किया था.
यह भी पढ़ें-
Prabhu Deva Birthday: मोहब्बत में असफल रहे देसी ‘माइकल जैक्सन’, 16 साल में टूटी पहली शादी, फिर प्यार भी नहीं चढ़ा परवान
Published at : 03 Apr 2023 02:48 PM (IST) Tags: gigi hadid Bollywood Nita Mukesh Ambani Cultural Center हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.