जालौन
जालौन के गांव तूमरा में गौशाला का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोंच(जालौन) गुरुवार को एसडीएम कोंच के के सिंह,तहसीलदार आलोक कटियार, बीडीओ कोंच विपिन कुमार आदि ने ग्राम तूमरा मे बनी गौशाला का निरीक्षण किया।

कोंच(जालौन) गुरुवार को एसडीएम कोंच के के सिंह,तहसीलदार आलोक कटियार, बीडीओ कोंच विपिन कुमार आदि ने ग्राम तूमरा मे बनी गौशाला का निरीक्षण किया।इस गौशाला में जानवर तो कम दिखे वहीँ यह जानवर गांव के बाहर दिखे।गांव वालो ने एसडीएम को बताया की हम किसान लोगों के खेत में अब फ़सल बोई गई है और इस गौशाला के जानवर बाहर आ जाते है और वह खेतो पर जाकर फ़सल को खा जाते है,रात रात भर खेतो पर जाकर जानवरो की रखवाली करनी पड रही है।इस लिये जितने जानवर घूम रहे उन्हें गौशाला में ही बंद कर दिया जाये।एसडीएम ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि गौशाला की व्यवस्था चुस्त दुरस्त की जाये। अगर इस गोशाला में लापरवाही मिली तो खेर नहीं होंगी।जानवरो के लिये गौशाला में चारा पानी की व्यवस्था होनी चाहिए और इस सर्दी के मौसम में जानवरो को बचाने के लिये टीन शेड की व्यवस्था हो खुले मे जानवर न बैठाये। रिपोर्ट रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी