ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
एक बार फिर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर मचाएगी धमाल
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने अपनी फिल्मों से लोगों के बीच खास जगह बनाई है।इन दोनों ने अपनी फिल्मों में मनोजरन करने के साथ ही एक साथ कई फिल्में की हैं और एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने अपनी फिल्मों से लोगों के बीच खास जगह बनाई है।इन दोनों ने अपनी फिल्मों में मनोजरन करने के साथ ही एक साथ कई फिल्में की हैं और एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया है।आपको बता दें कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने करीब 12 फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।दरअसल इन दोनों एक्टर्स को आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में एक साथ देखा गया था।ऐसे में अब बताया जा रहा है कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की करीब एक दशक बाद फिर से जोड़ी बनने वाली है।रिपोर्ट के अनुसार अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ फिर से एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई के प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म ‘चोर पुलिस’ में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं।जी हाँ इस फिल्म को अनीस बज्मी और पट्टू पारेख ने लिखा है।जैकी श्रॉफ से जब फिल्म ‘चोर पुलिस’ में अनिल कपूर के साथ काम करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि काश ऐसा होता।