अन्यउत्तर प्रदेश
पार्टी के सिंबल पर सपा के सक्रिय सदस्य ही लड़ सकेंगे चुनाव
जिलों में लिए जा रहे आवेदन

सपा ने नगर निगम महापौर, पार्षद, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सिंबल पर उम्मीद्वार उतारने का फैसला लिया है। इसके लिए जिलों में आवेदन लिए जा रहे हैं। इनकी स्क्रीनिंग करने के बाद प्रदेश मुख्यालय सूचना भेजी जाएगी। यहां से उम्मीद्वारों के नाम की घोषणा की जाएगी।समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय के सभी पदों को पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला किया है। ऐसे में सक्रिय सदस्य और समाजवादी बुलेटिन के आजीवन सदस्य ही यह चुनाव लड़ पाएंगे। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने निर्देश जारी कर दिया है।