चुनावी घोषणाओं में दिया जा रहा रोजगार
उत्तराखंड में रोजगार को की बहुत खराब हालात है। राजनेता व अधिकारी पलायन रोकने की बात करते हैं

सरकारी स्तर पर भले ही युवाओं को रोजगार देने को लेकर लाख दावे किए जाएं, लेकिन आंकड़े कुछ और हकीकत बयां कर रहे हैं। प्रदेश में आठ लाख से अधिक बेरोजगारों की तुलना में बीते पांच वर्षों में एक प्रतिशत युवाओं को भी रोजगार नहीं मिल पाया। यही नहीं, इन पांच वर्षों में छह गुना रोजगार मेले भी कम हो गए हैं। जिनमें चयनित युवाओं की संख्या 7489 से कम होकर 411 पहुंच गई है।

चुनाव से पहले युवाओं को रिझाने के लिए खूब घोषणाएं की जाती हैं। भर्ती निकाली जाती हैं, लेकिन लेटलतीफी, धांधली, कोर्ट में मामला जाने से भर्तियां कभी भी समय से पूरा नहीं हो पाती है। दूसरी ओर सेवायोजन विभाग के माध्यम से लगाए जाने वाले रोजगार मेलों का हाल तो इससे भी चिंताजनक है। पांच साल पहले जहां पंजीकृत युवाओं में से 0.84 को रोजगार मिलता था।
वहीं, यह आंकड़ा पिछले वर्ष सिर्फ 0.04 रह गया। सेवायोजन की ओर से कराई जाने वाली भर्तियों को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपाती है। पर शायद ही वर्षभर के आंकड़ों को लेकर समीक्षा होती हो। हालांकि यह आंकड़ा सिर्फ पंजीकृत बेरोजगारों का है। यदि उन युवाओं की बात करें जो पंजीकृत नहीं है तो आंकड़ा प्रदेश में इससे भी अधिक होगा।
पांच वर्षों में मेले और रोजगार के आंकड़े
वर्ष रोजगार मेले पंजीकृत युवा चयन रोजगार प्रतिशत
2017-18 172 891141 7489 0.84
2018-19 105 829139 5678 0.68
2019-20 84 778077 2709 0.34
2020-21 81 807722 1873 0.23
2021-22 22 839679 411 0.04
सेवायोजन विभाग के निदेशक बीएस चलाल ने बताया कि कंपनियों की आवश्यकता के अनुसार रोजगार मेले सेवायोजन विभाग के माध्यम से कराए जा रहे हैं। आउटसोर्सिंग एजेंसी को लेकर कवायद चल रही है। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में पास होने पर सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी मिलेगी।
साक्षात्कार को पहुंचे 261 युवा, 83 का चयन
जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल के माध्यम से तीन दिवसीय रोजगार मेला शुरू हो गया। इस मेले में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कोआपरेटिव लिमिटेड की ओर से वित्त सलाहकार के 70 पदों के लिए साक्षात्कार होना है। सोमवार को नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी में 261 युवा साक्षात्कार के लिए पहुंचे। जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 83 अभ्यर्थियों को चुना गया है। जिनका साक्षात्कार अब कंपनी की शाखा में होगा।
चयन होने पर 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 मई यानी आज जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल और 11 मई को नगर सेवायोजन कार्यालय में सुबह दस बजे से रोजगार मेला लगेगा। जिसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष मांगी गई है।