
यातायात व्यवस्था की खुली पोल आवास विकास से लेकर क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड तक लगा लंबा जाम जाम में कई स्कूली वाहन व एंबुलेंस फंसी चौकी इंचार्ज व यातायात प्रभारी की लापरवाही से लगा लंबा जाम मौके पर पिकेट होने के बावजूद भी जाम खुलवाने में पुलिस हो रही नाकाम फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास चौकी के पास का मामला |
रिपोर्ट – रघुवंश दुबे