लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण के VC इन्द्रमणी त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातर जन सुनवाई का आयोजन किया
. जन सुनवाई का लाभ पीड़ित भरपूर उठा रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है की LDA VC द्वारा यह काम काबिलेतारीफ है।

जन सुनवाई के दौरान आने वाले पीड़ितों को कितना लाभ मिल रहा है ऐ तो lda vc साहब बखूबी जानते हैं, vc साहब केवल अपना नम्बर बढ़ाना चाहते हैं। जन सुनवाई का तो जैसे मेला लग रहा हो। विभाग के मंत्री और अधिकारी जन सुनवाई कर रहे हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल आखिर कार जनसुनवाई की आवश्यकता क्यों पड़ रही है? जब हमारे संवाददाता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सवाल किया तो कैसे lda vc इन्द्रमणी त्रिपाठी जी की घंटी बज गई….. Vc साहब का कहना है की आपलोगों को इस तरह के सवाल नहीं करने चाहिए।