होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Oscar जीत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुईं Guneet Monga, एम एम कीरवानी ने बताया किस वजह से बिगड़ी तबीयत Oscar जीत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुईं Guneet Monga, एम एम कीरवानी ने बताया किस वजह से बिगड़ी तबीयत Oscar 2023: ऑस्कर विनर एम एम कीरवानी ने फिल्ममेकर गुनीत मोंगा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कीरवानी ने बताया है कि ऑस्कर जीत के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. By: ABP Live | Updated at : 25 Mar 2023 06:51 PM (IST)
ऑस्कर जीत के बाद बिगड़ी गुनीत की तबीयत-कीरवानी ( Image Source : fINSTAGRAM )
MM Keeravani On Guneet Monga: इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय सिनेमा की फिल्मों को बोलबाला रहा. एक तरफ साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu-Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर खिताब मिला. दूसरी और फिल्ममेकर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इस बीच अब ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी (MM Keeravani) ने गुनीत मोंगा को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि जीत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.
ऑस्कर जीत के बाद बिगड़ी गुनीत की तबीयत-कीरवानी
हाल ही में ऑस्कर जीत के बाद ‘आर आर आर’ फिल्म के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी ने गलत्ता प्लस को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में एम एम कीरवानी से ऑस्कर 2023 में गुनीत मोंगा की विनिंग स्पीच कट ऑफ मसले को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर कीरवानी ने कहा है कि- ‘ऑस्कर जीत के तुरंत बाद गुनीत मोंगा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जीत के बाद उन्हें अपनी बात कहने का समय नहीं दिया गया. जिसके चलते उनकी सांस फूलने लगी और फिल्म निर्माता की अचानक से तबीयत बिगड़ गई.’ इस तरह से एम एम कीरवानी ने ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के लिए ऑस्कर जीतने वालीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
गुनीत को नहीं दिया बोलने का मौका
इस समय ऑस्कर 2023 में गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की स्पीट कट ऑफ का मामला काफी गर्माया है. साथ ही सोशल मीडिया पर अकादमी की काफी आलोचना हुई है. वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गुनीत मोंगा ने ये बताया था कि- ‘ऑस्कर जीत के बाद मुझे मेरी बात कहने का पूरा मौका नहीं दिया गया, माइक बंद कर दिए गए. जिसका भाव मेरे चेहरे पर सदमे की तरह नजर आ रहा था. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती थी कि ये फिल्म भारतीय प्रोडेक्शन की पहली फिल्म है जिसने ऑस्कर में जीत का परचम लहराया है. ये जीत पूरे भारत की है.’
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में ‘पागल’ कहना Kapil Sharma को पड़ सकता है महंगा, एक्टर ने सुनाया मेकर्स का फरमान
Published at : 25 Mar 2023 06:51 PM (IST) Tags: RRR Guneet Monga Naatu Naatu MM Keeravani हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi