मनोरंजन
विवादों के बीच करोड़ों में बिके रहे शाहरुख खान की ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है।बता दें कि 'पठान' सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2023 को दस्तक देगी,लेकिन उससे पहले ही यह अपने गानों को लेकर विवादों में फस चुकी हैं।

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है।बता दें कि ‘पठान’ सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2023 को दस्तक देगी,लेकिन उससे पहले ही यह अपने गानों को लेकर विवादों में फस चुकी हैं।वहीं अब फिल्म ‘पठान’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।जी हाँ रिलीज से पहले ही ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिक गए हैं। बताया जा रहा है कि ‘पठान’ मार्च महीने के अंत या अप्रैल के शुरुआत में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है।फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।लेकिन खबरें हैं कि इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को ग्लोबल ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो ने 00 करोड़ रुपये में रिजर्व किया है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘पठान’ 250 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इससे पहले बॉलीवुड की जिन फिल्मों पर विवाद हुए हैं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।