ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां से परिचालन भी शुरु हो गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में तीन ट्रेनें मरम्मत किए गए ट्रैक से गुजरी.
वीओ- रेल मंत्री ट्रेन हादसे वाली रात ही घटनास्थल पहुंचे थे. वह लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन और ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की जद्दोजहद में लगे थे. उन्होंने कहा कि अभी उनका काम पूरा नहीं हुआ है. वह हादसे में मारे गए परिवार का सोच भावुक हो गए. रेल मंत्री ने बताया कि उनकी कोशिश है कि जो लोग लापता हैं या जो घायल हैं वे अपने परिवार के पास सही सलामत पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनका दायित्व अभी पूरा नहीं हुआ है. मीडिया से यह कहते हुए वह भावुक हो गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरम्मत किए गए ट्रैक से ट्रेन के गुजरने का वीडियो भी शेयर किया.
‘हमारा काम खत्म नहीं हुआ’ बोलते हुए भावुक हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment