खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र से है जहां गेहूं की फसल की निकासी कर रही महिला की गेहूं निकालने की थ्रेशर मशीन की की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई मृतक महिला का एक-एक शरीर के अंग के मिनटो में टुकड़े टुकड़े हो गए मृतक महिला की मौत से कोहराम मच गया
आपको बता दें पूरा मामला अमरोहा के थाना आदमपुर का है जहां एक परिवार गेहूं की कटाई करने के बाद गेहूं की फसल की थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रहा था तभी अचानक पूरी फसल की गेहूं निकल चुकी थी लेकिन महिला अचानक थ्रेसर मशीन के पास आकर कोई काम करने लगी तभी अचानक थ्रेसर मशीन की चपेट में आकर महिला के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए जिस की मौके पर ही मौत हो गई परिजनों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है