देशब्रेकिंग न्यूज़
मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत के बयान से तिलमिलाया पाक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा यह धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ सोची-समझी साजिश है।

‘उल्टा चोर कोतवाल को डाटे’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने कराची स्थित एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर आए भारत के बयान को खारिज कर दिया। उल्टा उसने भारत पर आरोप लगाया है कि यहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय का उत्पीड़न हो रहा है और वे परेशान हैं। दरअसल कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हमला किया गया है।

यह धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ सोची-समझी साजिश है।’ बागची ने गुरुवार को कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार के पास अपना विरोध दर्ज कराया है और वहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए दोबारा आग्रह किया है।’