मनोरंजन
पाकिस्तानी गर्ल आएशा तीन लाख में बेच रहीं है अपना ग्रीन कुर्ता,एक्टर ने जताई खरीदने की इच्छा,कौन जानिये ?
'मेरा दिल ये पुकारे पर डांस कर मशहूर हुई पाकिस्तानी लड़की (Ayesha) इन दिनों खूब चर्चा में हैं।आपको बता दें कि अपनी दोस्त के मेहंदी फंक्शन के दौरान आएशा का हरे कुर्ते में एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो गया था

‘मेरा दिल ये पुकारे पर डांस कर मशहूर हुई पाकिस्तानी लड़की (Ayesha) इन दिनों खूब चर्चा में हैं।आपको बता दें कि अपनी दोस्त के मेहंदी फंक्शन के दौरान आएशा का हरे कुर्ते में एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो गया था,वहीँ इस वीडियो में आएशा के डांस और सादगी पर लोग अपना दिल हार बैठ और वह रातोंरात मशहूर हो गईं।रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की यह वायरल गर्ल अपने उसी ग्रीन कुर्ते की नीलामी कर रही हैं।जी हाँ पीपल मैगजीन पाकिस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आएशा ने अपने कुर्ते की कीमत 3 लाख रुपये रखी है। आपको बता दें कि लाहौर की रहने वाली आएशा एक फेमस टिकटॉक स्टार हैं।इंस्टाग्राम पर उनके 705K से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।उनके वीडिय अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।आएशा का यह वायरल वीडियो उनकी सबसे अच्छी दोस्ती की शादी का है, जहां मेहंदी फंक्शन के दौरान उन्होंने डांस परफॉर्मेंस दी थी। पीपल मैगजीन ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि मेरा दिल ये पुकारे आजा” गर्ल 3 लाख में अपनी ग्रीन ड्रेस बेच रही है।बता दें कि पीपल मैगजीन के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये लड़की अकेले ही पाकिस्तान की इकोनॉमी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।रिस्पेक्ट।जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 3 हजार का सूट 3 लाख में और इसने खुद यह 300 से ज्यादा बार पहन लिया होगा।फिलहाल एक्टर उमर आलम ने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गर्ल का सूट खरीदने की इच्छा जताई है।जी हाँ उमर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि “मुझे लूज होगा नहीं तो मैं ले लेता।लेकिन इसी के साथ उमर ने हंसने का इमोजी का बनाया।