Follow
पेरिस। पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीट ने मेडल की झड़ी लगा दी। सोमवार को भारत की झोली में 7 पदक आए। रात होते-होते सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में यह भारत का 14वां मेडल है। सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक F64 श्रेणी में अपने पैरालंपिक स्वर्ण पदक का बचाव करते हुए टॉप स्थान हासिल किया। उन्होंने अंतिम प्रयास में 66.57 मीटर थ्रो किया।
सुमित अंतिल ने एक फाउल किया
अंतिल ने स्टेड डी फ्रांस में पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ64 श्रेणी में 70.59 मीटर थ्रो किया।
इवेंट में दो अन्य भारतीय संदीप (62.80 मीटर) और संदीप संजय सरगर (58.03 मीटर) चौथे और सातवें स्थान पर रहे।
सुमित अंतिल ने पहले प्रयास में 69.11 मीटर थ्रो किया। उन्होंने अगले दौर में 70.59 मीटर भाला फेंका।
उनके अगले चार प्रयास 66.66 मीटर, एक फाउल, 69.04 मीटर और 66.57 मीटर रहे।
श्रीलंका के डुलान ने जीता सिल्वर मेडल
श्रीलंका के डुलान कोडिथुवाक्कू ने F44 श्रेणी में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 67.03 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरान ने 64.89 मीटर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में अब तक 14 मेडल जीत लिए हैं। इनमें 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।