औरैया में अपर्णा यादव भाजपा के स्थापना दिवस में हुई शामिल
भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

औरैया बिधूना। भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने दूसरी बार राष्ट्रवाद पर काम करने वाले दल को सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अब गुंडे माफिया ठीक हो जायेगे। विशिष्ट अतिथि कन्नौज लोकसभा के सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जनता ने विधानसभा चुनाव में अवसरवादी लोगो को उनकी हैसियत बताने का काम किया है।आपको बतादें औरैया जिले के कस्बा बिधूना के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस का समारोह पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता, एलएस के द्वारा आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर्णा यादव एवं विशिष्ट अतिथि सांसद सुब्रत पाठक का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। समारोह में भाजपा नेताओं ने जहां जनता की जमकर तारीफ की वही विपक्षियों पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुये शब्दबाण छोड़े।
स्थापना दिवस पर जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, राजेश चौहान, गोविंद सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, डॉक्टर घनश्याम सिंह शाक्य, शिवप्रसाद यादव, गुड्डू वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद गुप्ता एलएस ने आये सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
बाइट अपर्णा यादव भाजपा नेत्री
बाइट-सुब्रत पाठक सांसद कन्नौज
रिपोर्टर:–मुनीश त्रिपाठी