ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग होगी आज
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.शाहरुख़ खान फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है.इस बीच शुक्रवार को एक्टर इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.शाहरुख़ खान फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है.इस बीच शुक्रवार को एक्टर इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे।ओपनिंग सेरेमनी से उनकी फोटोज और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमे स्टेडियम में पहुंचने पर शाहरुख खान को ऑडियंस से हाथ मिलाते हुए और प्यार बरसाते हुए देखा गया।इस दौरान शाहरुख़ खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ से अपने आइकॉनिक डायलॉग सुनाकर फैंस को ट्रीट भी दी।आपको बता दें कि शाहरुख आज ऑइकॉनिक बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे।यश राज फिल्म्स के अनुसार जब शाहरुख दुबई में हैं,तो वह 14 जनवरी को आइकॉनिक बुर्ज खलीफा में ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे।यशराज फिल्म्स के ट्विटर पर भी इसे लेकर जानकारी दी गई है। आपको बता दें शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करे रहे हैं और इसी के साथ वे ‘पठान’ का जमकर प्रमोशन रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं। फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पठान के अलावा, शाहरुख के पास पाइप लाइन में ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी हैं।