पटियालाः एनकाउंटर में घायल हुआ कुख्यात बदमाश, पुलिस पर की कई राउंड फायरिंग

3 Min Read
पटियालाः एनकाउंटर में घायल हुआ कुख्यात बदमाश, पुलिस पर की कई राउंड फायरिंग

पंजाब के पटियाला में पुलिस एनकाउंटर में बदमाश घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, आज सीआईए स्टाफ पटियाला और थाना बनूड़ की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरजिंदर के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पुलिस को वांछित था। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 7 से 8 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस टीम ने आज आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

विदेशी पिस्टल बरामद

पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम 2017 में बनूड़ क्षेत्र में हुई कैश वैन लूट की बड़ी वारदात में भी सामने आया था। उस समय वह कुख्यात गैंगस्टर जैपाल भुल्लर के गिरोह का सक्रिय सदस्य था। मौके से एक विदेशी निर्मित पिस्टल, बरेटा मार्का हथियार बरामद किया गया है। अन्य बरामदगी के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

जिले में अब 60 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिन ही पटियाला जिले में करीब 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूरी रेंज में 126 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा

बता दें कि पंजाब में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। मोगा पुलिस ने कल 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से 17 आरोपी  NDPS केस में गिरफ्तार किए गए। वहीं, पठानकोट पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version