उत्तर प्रदेश की चर्चित PCS अफसर ज्योति मौर्य की मुसीबतें लगातार बड़ी जा रही हैं. बीते कुछ दिनों पहले ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच शुरू हो गई हैं. इस मामले में उनका आधिकारिक तौर पर आज बयान दर्ज हो सकता है. ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी के सामने उनका बयान दर्ज हो सकता है.
ज्योति मौर्य बीते दिन मंगलवार, 8 अगस्त को ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए बरेली से प्रयागराज आ चुकी हैं. प्रयागराज पहुँचने के बाद ज्योति ने कमिश्नर ऑफिस में जांच कमेटी के अध्यक्ष से अनौपचारिक तौर पर मुलाकात भी की. सूत्रों की माने तो, ज्योति मौर्य ने इस मुलाकात में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. वहीं, ज्योति मौर्य ने दावा किया कि जिस रजिस्टर और डायरी को सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है उसमें उनकी हैंडराइटिंग ही नहीं है.
इस मामले में ज्योति मौर्य ने कहा कि उन्होंने पति और ससुराल वालों के खिलाफ जो अपराधिक केस दर्ज कराया है, उसी मामले से बचने के लिए यह सब किया जा रहा हैं. ज्योति मौर्य की मुलाकात के बाद पति आलोक कुमार ने भी कमेटी के अध्यक्ष से मुलाकात की. वहीं, औपचारिक तौर पर आज ज्योति मौर्य का बयान दर्ज किया जा सकता हैं. वहीं, अगर आज बयान दर्ज होता है तो उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. ज्योति मौर्य के बाद उनके पति आलोक मौर्य का भी बयान दर्ज किया जाएगा.