न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Sun, 19 Mar 2023 11:29 AM IST
बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते वाराणसी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। कई गांवों में बीस से तीस घंटों से आपूर्ति ठप है। पीने को पानी भी नहीं मिल रहा।
रविवार की सुबह होते ही लोगों का गुस्सा फूटा और लोग सड़कों पर आ गए।
भदैनी बिजली उपकेंद्र के सामने जनता ने चक्काजाम कर दिया।
बिजली गुल होने से परेशान महिलाओं ने भदऊं चुंगी रोड पर भी जाम लगाया। जिससे कैंट से मुगलसराय मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ।
बिजली नहीं होने से पानी की भी समस्या बनी हुई है। उत्तरी ककरमत्ता और लल्लापुरा क्षेत्र में लोगों ने कुएं को सहारा बनाया।