उत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़देशफिरोजाबाद
ई रिक्शा में काटी जेब 54 हजार रुपये लेकर जेबकतरा फ़रार
बीमार नाती के इलाज के लिए हॉस्पिटल पैसे लेकर जा रहे थे

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन ई रिक्शा में बैठ कर बस स्टैंड जा रहे राम रतन पुत्र मोहन पाल बाकलपुर थानां नसीरपुर का नाती बीमार था रिनोवो हॉस्पिटल में भर्ती है बीमार के इलाज के दवा को पैसे लेकर घर से जा रहे रामरतन ई रिक्शा में बैठे थे एक अन्य पास में बैठे व्यक्ति ने रामरतन के ऊपर थैला रख लिया और जेब काट ली और ज्ञानदीप मोड़ पर साथ बैठा व्यक्ति का एक अन्य साथी बाइक पर खड़ा था बाइक पर बैठ फरार हो गया तब रामरतन को जानकारी हुई कि उसकी जेबकतरा जेब साफ़ कर गया पीड़ित चीख़ता चिल्लाता रह गया पीड़ित थाने गया है |
रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर