पीलीभीत-बच्चे को तलाशने वाली पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
शादी समारोह में खोए बच्चे को पुलिस ने ढूंढा था
पीलीभीत में शादी समारोह में परिजनों के साथ आये बच्चे के गायब हो जाने से शादी वाले घर में हड़कंप मच गया….वही पुलिस ने गश्त के दौरान बच्चे को सकुशल तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया….मामला थाना बिलसंडा कस्बे का है।
आपको बता दें जनपद लखीमपुर खीरी के गांव मूढा सखी की रहने वाली ब्रजदेवी पीलीभीत के थाना बिलसंडा कस्बे के मोहल्ला हाथीखाना के रहने वाले अपने मौसा शिवकुमार की बेटी की शादी में आई थी….. जहां ब्रजदेवी का मासूम बेटा श्लोक कुमार खेलते खेलते अचानक गायब हो गया ……. गश्त पर निकले एसओ अचल कुमार ने खबर का संज्ञान लेकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने साथ थाने ले आए……. बताया जा रहा है कस्बे में तीन शादियां थी पुलिस कई जगह बच्चों को लेकर परिजनों को ढूंढ रही थी…..बताया जा रहा पुलिस जब बच्चे को लेकर वापस लौट रही थी तभी बच्चे का नाना महेश चंद्र ने बच्चे को पहचान लिया….. जिसके बाद पुलिस बच्चे को थाने ले आई और बच्चे की मां को सुपुर्द कर दिया…….बच्चे को ढूंढने वाले SO अचल कुमार पुलिस कर्मियों सहित किए सम्मानित किए जाएंगे……एसपी दिनेश कुमार प्रभु पुलिस कर्मियों को सम्मानित करेंगे ……मासूम को तलाश करने बाली पुलिस टीम को एसपी करेंगे पुरुस्कृत, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को तलाश कर परिजनों को सौंपा है जिसके बाद एसपी ने एसओ अचल कुमार और पुलिस टीम को सम्मानित करने का फैसला किया है
बाइट-दिनेश कुमार प्रभु, एसपी, पीलीभीत