Hill Station Lansdowne: इस गर्मी Hill Station घूमने का प्लान है, वो भी कम समय और कम बजट में, तो उत्तराखंड का लैंसडाउन बेहतर विकल्प है. (Budget Lansdowne Trip) पहाड़ियों की गोद में बसा लैंसडाउन बहुत ही शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां गर्मियों में छुट्टी मनाने का अपना अलग ही आनंद है. यहां आने से दिमाग एकदम रिलैक्स हो जाता है. यहां लंबे-लंबे देवदार से भरे जंगल अलग ही अनोखा नजारा पेश करते हैं. यहां प्रकृति और खूबसूरती का महासंगम है. लैंसडाउन की वादियों में घूमने से हमारी मानसिक सेहत भी बेहतर होती है.
(Budget Hill Station Trips) उत्तराखंड का नाम जहन में आते ही खूबसूरत पहाड़ियां इर्द-गिर्द घूमने लगती हैं. वैसे तो उत्तराखंड में कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, लेकिन लैंसडाउन उनमें एकदम अलग है. यहां आप कम पैसों में एक से दो दिन में आराम से घूम सकते हैं. ये पहाड़ी जगह पौढ़ी गढ़वाल जिले में मौजूद है. लैंसडाउन में सबसे ज्यादा ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, हरिद्वार, देहरादून के टूरिस्ट की भीड़ देखने को मिलती है. इसके अलावा, यहां और भी कई ऐसे स्थान हैं जो आपके मन को भा जाएंगे. तो आइए जानते हैं यहां की खूबसूरती प्रमुख स्थानों के बारे में.
टिप न टॉप प्वाइंट (Tip-N-Top Point)
टिप न टॉप, लैंसडाउन का सबसे ऊंचा प्वाइंट हैं. यह यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है. अगर आपको पहाड़ों का आनंद लेना है तो टिप न टॉप प्वाइंट पर जा सकते हैं. यहां फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. यहां से आप क्षितिज, राजसी शिवालिक रेंज और हिमालय रेंज के साथ गढ़वाल की पहाड़ियों का एक दृश्य देख सकते हैं.
यहां से गड़वाल राइफल के वार मेमोरियल में भी जा सकते हैं. यहां के मॉल रोड पर स्थित सेंट जॉन चर्च में घूम सकते हैं. इसके अलावा यहां सेंट मैरी चर्च भी है. एक अजीबो-गरीब जगह पर जाना चाहते हैं तो भीम पकोड़ा जाएं. जहां पर एक पत्थर दूसरे पत्थर के ऊपर रखा हुआ है. खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के लिए हवाघर भी जा सकते हैं.
इन स्थानों का भी करें दीदार
अगर मानसिक शांति या फिर खुद को चिंता मुक्त रखने के लिए मेडिटेशन करना चाहते हैं तो ताड़केश्वर महादेव मंदिर बेस्ट है. भुल्ला ताल लैंसडाउन के सिटी सेंटर से एक किलोमीटर दूर है. यह टूरिस्ट्स के लिए बहुत अच्छी जगह है. यहां पर बोटिंग जैसी एक्टिविटी की जा सकती हैं. अगर संस्कृतिक और कलात्मक चीजों में रुचि रखते हैं तो यहां के दारवान सिंह म्यूजियम में जा सकते हैं.