‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे PM मोदी, वडोदरा में किया रोड शो

3 Min Read

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने गुजरात दौरे की शुरुआत वडोदरा से की। यहां उन्होंने रोड शो कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया है।

वडोदरा के बाद दाहोद में करेंगे जनसभा

पीएम मोदी आज गुजरात में तीन रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा के बाद दाहोद में जनसभा करेंगे। इस दौरान कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री भुज और अहमदाबाद में रोड शो निकालेंगे। सोमवार रात वे राजभवन में रुकेंगे। अगले दिन 27 मई को मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम दो दिन में 77,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी ने सुनाई थी ऑपरेशन सिंदूर पर कविता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में जनसभा के दौरान कहा था कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कविता भी सुनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिन में 6 राज्यों का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते 6 दिन में 6 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे गुजरात, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जाएंगे। इसके बाद 29 मई को सिक्किम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनसभा करेंगे। इसी दिन बिहार में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। 31 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल जाएंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version