अतीक अहमद व अशराफ के हत्यारोपी का नाम जिले से जुड़ने के बाद अलर्ट,शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस तैनात,पुलिस के आलाधिकारी ने जिलें के विभिन्न इलाकों का किया भ्रमण,हत्यारोपी सन्नी सिंह हमीरपुर के कुरारा कस्बे का रहने वाला है l सन्नी सिंह उर्फ पुराने पुत्र जगत सिंह निवासी रामलीला मैदान कुरारा है जो हिस्ट्रीशीटर है l इस पर 18 मुकदमे है l
हत्या,रंगदारी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद उसने हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे को छोड़ दिया बताया जाता है की जेल के दौरान सुंदर भाटी गैंग के संपर्क में आया और नाम कमाने की चाहत के चलते उसने कल देर रात अपने साथियों के साथ मिलकर अतीक अहमद और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया l
हमीरपुर जिले में कुरारा कस्बे का रहने वाला शूटर शनि सिंह जिसने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद औरअशरफ की हत्या की है वो कुरारा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसकी हिष्ट्री शीट no 281 A है। यह शूटर शनि सिंह पिछले 10 सालो से अपने घर नहीं आया है । शनि सिंह के पिता जगत सिंह और मां की मौत हो चुकी है । शनि सिंह 3 भाई थे एक की मौत हो चुकी है दूसरा भाई पिंटू सिंह घर में रहता है और चाय की दुकान करता है पर वो मीडिया के सामने नहीं आ रहा है उसके पड़ोसियों से वाक थ्रू किया है
सनी सिंह का नाम आते ही हमीरपुर का नाम सुर्खियों में आ गया है एक छोटी सी चाय की दुकान में बैठने वाले सनी सिंह की चैन स्नेचिंग से हुई आपराधिक जीवन की शुरुआत, जेल में पश्चिम के डॉन सुंदर भाटिया से मुलाकात के बाद बना बड़ा अपराधी और शूटर।