चैन लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत अपराधियो को किया गिरफ्तार

इटावा में 3 जनवरी को फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में चैन लूट की घटना करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई चैन, मोटरसाइकिल और 2 किलो अवैध गांजा बरामद किया
बता दे की तीनों आरोपी सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसमे दो आरोपियों का पहले से अपराधिक इतिहास दर्ज़ है. और तीसरे आरोपी का कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं पाया गया. तीनों आरोपियों से गोल्ड की चैन और दो किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है. एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि SSP जय प्रकाश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में SOG प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक समित चौधरी, मंसूर अहमद, फ्रेंड्स कॉलोनी थानाध्यक्ष विवेक चौधरी, उपनिरीक्षक दयानंद पटेल,और संजय सिंह ने पुलिस बल के साथ आरोपियों द्वारा लूटी हुई चैन के साथ दो किलो गांजा भी बरामद किया है।