सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी और सदर थाने की पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही लगभग 97 किलो चांदी को बरामद कर दो तस्करों को पकड़ा है। बरामद चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 74 लाख रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गये तस्करों का नाम राजेंद्र धर दुबे और सुरेश सिंह है। राजेंद्र धर दुबे प्रतापगढ़ और सुरेश सिंह आगरा जिले के निवासी बताये जा रहे। इनके पास से एक क्रेटा कार भी बरामद हुई है। दोनों तस्कर क्रेटा कार के सीट के नीचे बाकायदा अलग बॉक्स बनाकर शातिराना अंदाज में बनाये बॉक्स में वे चांदी के शील्ड भर देते थे और उसके ऊपर सीट लगा कर एक तस्कर बैठ जाता था । आये दिन ये दोनों तस्कर ककरहवा बॉर्डर से इस तरह की तस्करी को अंजाम देते थे। जिससे इन्हें कोई पकड़ नही सकता था। सटीक मुखबिर की सूचना पर सदर क्षेत्र के जमुआर नाले के पास झंडेनगर से आती हुई इनकी गाड़ी को रोक कर जब एसओजी और पुलिस ने सघन तलाशी ली तो काफी मसक्कत के बाद उन्हें चांदी की ये खेप मिली और ये शातिर तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ सके । पुलिस के आलाधिकारी इसे बड़ी सफलता मान रहे और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया है।