जनपद कासगंज पुलिस ने IPL सट्टा गैंग का भंडाफोड़ किया है। आपको बतादें आईपीएल मैच चल रहा है। जिसको लेकर सटोरिया करोड़ो का सट्टा खेल रहे हैं। वहीं कासगंज पुलिस व एसओजी ने सतर्कता बरत रखी है।
जहां बीती देर रात्रि मुखबिर की सूचना मिली कि गली जुलाहन में मौहम्मद सादिक के मकान में सटोरिया इकट्ठे हैं। जहां सादिक आईपीएल सट्टा करा रहा है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में चार अभियुक्त गिरफ्तार किए है।
जिनके कब्जे से 4,45,550 रुपये नगद 3 रजिस्टर, एक लैपटॉप, 10 मोबाइल समेत काफी मात्रा में सामान बरामद किया है। उक्त कार्यवाही की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने खुलासा किया है।