बैंकॉक में फायरिंग करने वाले हमलावर के पास से पुलिस को मिले अहम सुराग, 6 लोगों की हुई थी मौत

2 Min Read
बैंकॉक में फायरिंग करने वाले हमलावर के पास से पुलिस को मिले अहम सुराग, 6 लोगों की हुई थी मौत

Thailand Bangkok Firing: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक बाजार में सोमवार को एक बंदूकधारी हमलावर ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पांच लोगों को गोली मारने के बाद हमलावार ने खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय मीडिया की खबर से इस घटना के बारे में जानकारी मिली है।

बाजार में चली गोलियां दैनिक समाचारपत्र ‘बैंकॉक पोस्ट’ की खबर के मुताबिक यह घटना’ओर टोर कोर’ बाजार में हुई है। इस बाजार को उच्च गुणवत्ता वाले ताजे फलों और समुद्री खाद्य पदार्थों के लिए जाना जाता है। खबर के मुताबिक मृतकों में चार सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं।

हमलावर की हुई पहचान ‘बैंकॉक पोस्ट’ की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि बंदूकधारी बाजार की इमारत के अंदर एक बेंच पर मृत मिला, उसने काली टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे। पुलिस ने मृतक का पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है, जिससे उसकी पहचान खोंग जिले के नोई प्राइडेन (61) के रूप में हुई है। इस हमले में दो महिलाएं घायल भी हुई हैं।

पुलिस इस बात की कर रही है जांच घटना को लेकर पुलिस के कहना है कि, अधिकारी हमले के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। थाईलैंड में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं आम नहीं हैं, लेकिन हाल के वर्षों में देश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। इसी साल मई के महीने में भी 33 साल के एक शख्स ने शूटिंग मास शूटिंग को अंजाम दिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version