फिरोजाबाद में गोली लगने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मौके पर पहुंचे सीओ
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद कमलेश कुमार मौके पर पहुंच गए।

जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के हैबतपुर पुल के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति अवधेश पुत्र रामवीर यादव को गोली लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तत्काल ही स्थानीय पुलिस तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद कमलेश कुमार मौके पर पहुंच गए।
जानकारी प्राप्त करने पर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति अवधेश पुत्र रामवीर यादव है जो कि इटावा जिले का रहने वाला है तथा वर्तमान में शिकोहाबाद में रह रहा है। और इटावा से तारीख करके वापस आ रहा था
जैसे ही वह हैबतपुर पुल के पास पहुंचा तभी किसी ने गोली मार दी है। पुलिस घायल को उपचार के लिए सीएचसी सिरसागंज लेकर आई जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस घटना की सही जानकारी जुटाने में जुट गई है।
बाइट कमलेश कुमार सीओ
रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद