प्रतिका रावल ने कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, भारत के लिए ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज

3 Min Read
प्रतिका रावल ने कर ली वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, भारत के लिए ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज

Pratika Rawal Record: महिला वनडे विश्व कप में टीम इंडिया अपने सफर को आगे बढ़ा रही है। इस बीच भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने एक नए कीर्तिमान की बराबरी कर ली है। प्रतिका रावल अब उस लिस्ट का हिस्सा हो गई हैं, जहां इससे पहले तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का ही जलवा हुआ करता था। ये मुकाम प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में हासिल किया। 

प्रतिका रावल ने वनडे में पूरे किए अपने 1000 रन

भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल गुरुवार को जब महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरीं, तब तक 22 वनडे मुकाबले खेलकर 988 रन बना चुकी थीं, यानी सभी की नजर इसी बात पर थी कि क्या वे इसी मुकाबले में अपने 100 रन पूरे कर सकती हैं। उन्होंने ऐसा ही किया भी। 23वे मैच में ही प्रतिका ने अपने 1000 वनडे रन पूरे करने में कामयाबी हासिल कर ली। ये एक विश्व कीर्तिमान की बराबरी है। अब तक महिला वनडे के इतिहास में केवल दो ही बल्लेबाज इतने कम मैचों में हजार रन बना पाई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर की बराबरी कर ली

प्रतिका रावल से पहले ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर ने भी केवल 23 वनडे पारियां खेलकर 1000 वनडे रन पूरे करने में सफलता हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की ही निकोल बोल्टन ने 25 और मेग लैनिंग ने भी 25 पारियों में ही वनडे में एक हजार रन बनाने का काम किया था। अ​ब प्रतिका रावल उनसे आगे निकल गई हैं। प्रतिका ने अपने वनडे करियर में अब तक एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। वे आते ही अपने अंदाज में बल्लेबाजी करती हैं और अक्सर बड़ी पारी खेलने में भी कामयाब रहती हैं। 

भारत के लिए तोड़ा ​मिताली राज का रिकॉर्ड

इस बीच भारत के लिए तो प्रतिका ने रिकॉर्ड बना ही दिया है। वनडे में इतनी कम पारियां खेलकर किसी भी बल्लेबाज ने एक हजार रन नहीं बनाए हैं। इससे पहले ये काम सबसे तेज मिताली राज ने किया था। जिन्होंने 29 वनडे पारियां खेलकर एक हजार रन का आंकड़ा छूने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन अब उनसे काफी पहले प्रतिका रावल ने ये काम कर दिखाया है। अब देखना होगा कि आगे आने वाले मैचों में प्रतिका किस तरह का प्रदर्शन करती हैं। क्योंकि भविष्य में चुनौतियां और भी होने वाली हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version