स्वास्थ्य
अलीगढ़ खैर तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने लेखपालों की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
अलीगढ़ खैर लेखपाल संघ की अध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा के द्वारा उप जिला अधिकारी को पत्र देकर कहा है कि खैर तहसील में 60 लेखपालों के सापेक्ष में मात्र 27 लेखपाल कार्य कर रहे हैं।

अलीगढ़ खैर लेखपाल संघ की अध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा के द्वारा उप जिला अधिकारी को पत्र देकर कहा है कि खैर तहसील में 60 लेखपालों के सापेक्ष में मात्र 27 लेखपाल कार्य कर रहे हैं।लेखपालों पर इस दिशा में अधिक कार्य है और कई कई हल्कों के चार्ज को संभाले हुये लेखपालों को भारी परेशानी हो रही है।खैर तहसील में लेखपालों की और नियुक्ति की जाए आदि को लेकर पत्र देकर मांग की है। बाईट- राम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष लेखपाल संघ खैर रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव