देशब्रेकिंग न्यूज़
नोएडा में 15 करोड़ के घोटाले के मामले में सीए की गिरफ्तारी का विरोध
गुरुग्राम के जीएसटी विभाग में हुए 15 करोड़ के घोटाले के मामले में सीए की गिरफ्तारी करने के विरोध में गौतम बुध नगर के सीए सड़कों पर विरोध करने के लिए उतरे।

ICAI की गौतम बुद्ध नगर शाखा के गौतम बुध नगर के चेयरमैन CA. दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में सीए ने पैदल मार्च निकाला। इस मामले के घोटाले में शामिल जीएसटी विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के नाम पर मात्र गुरुग्राम से चंडीगढ़ तबादला करने पर भी विरोध जताया।
सभी सीए ने इन अधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की ताकि भ्रष्ट अधिकारियों का सच सबके सामने आ सके। सभी सीए द्वारा काली पट्टी बांधकर व बैनर के तले विरोध प्रदर्शन किया और जीएसटी सेक्टर 62 कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बाइट – C.A अतुल अग्रवाल( पूर्व उपाध्यक्ष CIRC)
बाइट- CA. दिलीप कुमार सिंह ( Chairman Gautam Budh Nagar Branch)