तकनीकब्रेकिंग न्यूज़
pTron ने लॉन्च किया बेहतरीन बैकअप वाला गेमिंग नेकबैंड
pTron Tangent Urban को लेकर 60 घंटे के बैटरी बैकअप और हाई क्वॉलिटी ऑडियो का दावा किया गया है

पीट्रोन ने अपने नए वायरलेस नेकबैंड pTron Tangent Urban को लॉन्च कर दिया है। pTron Tangent Urban को लेकर 60 घंटे के बैटरी बैकअप और हाई क्वॉलिटी ऑडियो का दावा किया गया है। कंपनी के मुताबिक इस नेकबैंड को गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है।

पीट्रोन के इस नेकबैंड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 है। इसके अलावा इसमें TrueSonic Bass Boost टेक्नोलॉजी दी गई है। pTron Tangent Urban में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है।
इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का बैकअप का दावा है। नेकबैंड में बटन भी दिए गए हैं। pTron Tangent Urban को फैव ब्लैक, ऑसियन ग्रीन और मैजिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।