
रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित सोनबरसा गांव में हड़कंप उस समय मचा जब शनिवार की सुबह एक 70 वर्षीय वृद्धा का शव नहर में तैरते मिला मौके पर बहुत पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने शव को बाहर निकाला वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि घर के बगल से गुजरी नहर को पार करने के लिए बनाए गए लकड़ी की जर्जर कदम पुलिया से अनियंत्रित होकर रात्रि में वृद्ध महिला नहेर में गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।