Raebareli News: बाइक सवार पर पलटा मौरंग लदा ट्रक, मौके पर युवक की मौत; टेंट का काम खत्म करके लौट रहा था घर

2 Min Read
Raebareli News: बाइक सवार पर पलटा मौरंग लदा ट्रक, मौके पर युवक की मौत; टेंट का काम खत्म करके लौट रहा था घर

यूपी के रायबरेली में बृहस्पतिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ओवरलोड मौरंग लदा ट्रक बाइक सवार पर पलट गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हादसा लालगंज कोतवाली क्षेत्र में रायबरेली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। यहां कानपुर रोड स्थित राजपति नगर मोहल्ला निवासी नितिन धानुक (25) अपने भाई विपिन, गुलशन और फुफेरे भाई मनीष उर्फ जतिन के साथ टेंट का काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था।

किनारे से बाइक निकालने की कर रहा था कोशिश रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिया निर्माण का काम चलने के कारण जाम लगा था। रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी थीं। इससे बाइक में बैठे तीनों युवक उतर गए। नितिन बाइक लेकर किनारे से निकालने की कोशिश करने लगा।

इसी समय सामने से आ रहा ओवरलोड मौरंग लदा ट्रक असंतुलित होकर नितिन पर पलट गया। इससे नितिन ट्रक के नीचे दब गया। जब तक उसे निकाला जाता, उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल कराया सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा बुलवाकर ट्रक को हटवाया। बताया गया कि मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version