सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के सेट से शहनाज गिल और राघव जुयाल का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
इस वीडियो में शहनाज के साथ डांसर राघव जुयाल भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का बीटीएस वीडियो है। सामने आए वीडियो में शहनाज और राघव की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है।
शहनाज गिल और राघव जुयाल का ये बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि बैकग्राउंड में काफी सजावट हो रखी है और दोनों ने व्हाइट कलर के मैचिंग आउटफिट्स भी पहने हुए है। इस दौरान शहनाज और राघव एक-दूसरे की आंखो में आंखे डालकर डांस स्टेप कर रहे हैं। दोनों के फेस पर एक प्यारी सी स्माइल भी दिख रही है।
डांस स्टेप की प्रैक्टिस करते हुए शहनाज और राघव की बॉन्डिंग भी साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर इनके इस बीटीएस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले शहनाज और राघव का वीडियो देख नेटिजन्स भड़क गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने शहनाज गिल को बुरी तरह ट्रोल भी किया था।