केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी संसद में बोल रहे हैं. 9 अगस्त, 2023, बुधवार को दूसरे दिन की चर्चा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘ यह मेरा भाषण अडानी पर नहीं होने जा रहा है. रूमी ने कहा था, जो शब्द दिल से आते हैं, वो शब्द दिल में जाते हैं ‘. उन्होंने आगे कहा, आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बोलना चाह रहा हूं. इस मौके पर भारत जोड़ो यात्रा की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘जिस चीज से मुझे प्यार था, जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार हूं. जिस के लिए मैंने गाली खाई, उसके लिए मैं जानना चाहता हूं जिसने मेरे दिल को इतनी मजबूती से पकड़ रखा था, उसे मैं समझना चाहता था.’
बता दें, 7 अगस्त को 136 दिन बाद राहुल गांधी की लोकसभा में वापसी हुई. मोदी सरनेम मामले में दोषसिद्धि के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थे. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को फिर से बहाल कर दिया हैं. गौरतलब हैं, कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. अब पूरा विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगा है और सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे है. इसे लेकर नाराज विपक्ष सरकार को घेरेने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है.