हमीरपुर
हमीरपुर मे राज्य कर विभाग की छापेमारी से मचा हडकंप
जिले में मनमानी ढंग से संचालित दुकानों पर प्रशासनिक चाबुक चलाया जा रहा है,जहां सुमेरपुर व मौदहा कस्बे के व्यापारियों की दुकानों पर CGST टीम द्वारा छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

इसी के तहत राज्य कर विभाग बांदा के संयुक्त आयुक्त के निर्देशन पर सचल दल के सहायक आयुक्त डा. संजय सिंह, सहायक आयुक्त मुखित्यार सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी विकास मिश्रा की संयुक्त टीम ने नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर के समीप लाला फहीम की संचालित बिल्डिंग मैटेरियल प्रतिष्ठान ए टू जेड में स्थानीय पुलिस बल के साथ दोपहर 1 बजे छापा मारा। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी के बाद राज्यकर की टीम फर्म के अभिलेखों के साथ कंप्यूटर आदि जब्त करके अपने साथ ले गई है। अग्रिम कार्यवाही संयुक्त आयुक्त स्तर पर जाएगी। उन्होंने भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की आशंका जताई है। अचानक हुई इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। इसी तरह मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा स्थित सादिक किराना की दुकान पर छापेमारी कर तमाम दस्तावेजों की जांच पड़ताल की तो वहीं कबाड़ियों की दुकानों पर भी जांच पड़ताल की गई छापेमारी की खबर सुन तमाम दुकानदार दुकानों में ताला डालकर गायब हो गए और पूरी बाजार में हड़कंप मच गया।