कन्नौज
कन्नौज में एक फिर से शुरू हुई इत्र व्यापारियों के यहां छापेमारी
यूपी के कन्नौज जिले में राज्य कर जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारियों के यहां छापेमारी की है। इत्र नगरी में एक बार फिर से की जा रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

सोमवार को कन्नौज शहर के दो इत्र कारोबारियों के यहां राज्य कर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की जिससे एक बार फिर इत्र कारोबार से जुडे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। करीब एक वर्ष पहले ही डीजीजीआई की टीम ने इत्र कारोबार से जुडे़ छिपटटी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के यहां छापेमारी की थी। जिसमें 196 करोड़ कैश और 23 किलो सोना मिला था। कई जिलों में जीएसटी की छापेमारी शुरू की गई है। इस दौरान राज्य कर जीएसटी ने शहर के दो स्थानों पर छापेमारी की‚ वहीं शहर के अहमदी टोला स्थित फुरकान सेठ के घर व इत्र कारखाने में भी छापेमारी की। दोनों जगह से टीम ने पूछताछ करते हुए प्रपत्रों की जांच की है। इस दौरान कुछ जरूरी प्रपत्रों को वह गुप्त रूप से अपने साथ भी ले करके चले गये