स्मिता पाटिल के गुस्से पर फिदा हो गए थे राज बब्बर
फिल्मी पर्दे से लेकर राजनीति तक अपनी प्रतिभा के दम पर अलग मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता राज बब्बर का आज जन्मदिन है।

23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में जन्मे राज बब्बर ने 80 के दशक में सिनेमा की दुनिया पर राज किया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक और थिएटर से अपना सफर शुरू करते हुए फिल्मों में नाम कमाया और फिर राजनीतिक पारी शुरू की। जब भी राज बब्बर पर बात होगी तो उनकी फिल्मों और राजनीतिक करियर के अलावा बात उनकी प्रेम कहानी तक जरूर पहुंचेगी। 80 के दशक में राज बब्बर अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा रहीं स्मिता पाटिल के प्यार में दीवाने थे। वह स्मिता से इस कदर प्यार कर बैठे थे कि शादीशुदा होते हुए भी वह उस दौर में उनके साथ पहले लिव-इन में रहे और फिर तमाम विरोध के बाद शादी के बंधन में बंधे। लेकिन, कुदरत को दोनों का यह साथ शायद मंजूर नहीं था और स्मिता पाटिल हमेशा-हमेशा के लिए राज बब्बर से बिछड़ गईं।

1975 में नादिरा बब्बर से रचाई थी शादी फिल्मों से इतर राज बब्बर अपने निजी रिश्तों को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। अपने संघर्ष के दिनों में उन्हें नादिरा बब्बर से प्यार हो गया था।