होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Rakhi Sawant Divorce: तलाक को लेकर राखी सावंत ने मारी पलटी, अब पति आदिल खान से अलग होंगी एक्ट्रेस Rakhi Sawant Divorce: तलाक को लेकर राखी सावंत ने मारी पलटी, अब पति आदिल खान से अलग होंगी एक्ट्रेस Rakhi Sawant-Adil Khan: बी टाउन एक्ट्रेस राखी सावंत ने पति आदिल खान को लेकर बड़ी बात कही है. राखी ने आदिल संग तलाक पर पलती मारते हुए अब ये बयान दिया है. By: ABP Live | Updated at : 29 Mar 2023 02:40 PM (IST)
तलाक को लेकर बोलीं राखी सावंत ( Image Source : twitter )
Rakhi Sawant On Adil Khan Durrani: मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन राखी सावंत किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनती रहती हैं. बीते समय से पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ शादी और बाद में विवाद को लेकर राखी सावंत का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच अब राखी से हसबैंड आदिल खान के साथ तलाक को लेकर शॉकिंग बयान दिया जा है.
तलाक को लेकर बोलीं राखी सावंत
हाल ही में राखी सावंत ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम हैंडल पर ई टाइम्स का एक वीडियो शेयर किया है. राखी का ये वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस का है. जिसमें राखी पति आदिल खान दुर्रानी संग तलाक को लेकर खुलकर बात की है. इस वीडियो में राखी सावंत ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि- ‘मेरे लिए खुशी की बात ये है कि आने वाले समय में बहुत जल्द मेरा तलाक होने वाला है.’
‘अब मैं आजाद होना चाहती हूं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हूं. अब उसे (आदिल खान दुर्रानी) जिससे भी शादी करनी है करे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे इन सब से बाहर निकलना है और आजाद रहना है.’ साथ ही राखी सावंत ने अपने आने वाली वेब सीरीज के बारे में बताया है कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ वह लखनऊ में एक वेब सीरीज की शूटिंग करने के लिए जा रही हैं.
राखी ने तलाक को लेकर मारी पलटी
इससे पहले पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को लेकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कई शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं. मालूम हो कि तलाक को लेकर राखी सावंत ने पहले भी पैपराजी से बात करते हुए बताया था कि ‘आदिल तुम ये भूल कर ये सोच भी मत लेना कि मैं तुमको तलाक दूंगी.’ लेकिन अब ताजा बयान में राखी सावंत ने तलाक को लेकर पलटी मार ली है और ये साफ कर दिया है कि अब वो आदिल से तलाक लेंगी.
यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui Divorce: तलाक की सेटलमेंट से पहले आलिया रखेंगी नवाजुद्दीन के सामने ये शर्त? सामने आया वकील का रिएक्शन
Published at : 29 Mar 2023 02:40 PM (IST) Tags: bollywood news Rakhi Sawant adil khan durrani हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi