ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग रचा ली शादी
बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मशहूर फिल्म एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन अपने लुक्स और कंट्रोवर्सी के चलते ग्लैमर की दुनिया में छाई रहती हैं.

बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मशहूर फिल्म एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन अपने लुक्स और कंट्रोवर्सी के चलते ग्लैमर की दुनिया में छाई रहती हैं.राखी सावंत को लेकर इन दिनों काफी खबरें सामने आ रही हैं.जब से राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल के बारे में दुनिया को बताया है तब से ही वो अक्सर आदिल के साथ ही नजर आती हैं.इन दिनों दोनों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं,जिसमें वो हाथ में कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट लिए नजर आ रहे हैं। राखी और आदिल का रिश्ता हमेशा से ही लाइमलाइट में रहा है.सरेआम दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.लेकिन अब लगता है फाइनली राखी ने अपने रिश्ते को नया नाम दे ही दिया है.जी हाँ राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने दुनिया की नजरों से छिपकर दूसरी शादी रचा ली है.कपल ने कोर्ट मैरिज की है और इन दोनों की कोर्ट मैरिज के बाद पहली फोटो भी सामने आ गई है,जिसमें दोनों के गले में वरमाला नजर आ रही है।इन दोनों की जोड़ी बी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती है।