होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील Ram Charan: साउथ के फेमस एक्टर रामचरण आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के बर्थडे पर उनकी कियारा आडवाणी के साथ अपकमिंग फिल्म का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. By: ABP Live | Updated at : 27 Mar 2023 10:33 AM (IST)
राणचरण की अपकमिंग फिल्म का नाम रिवील ( Image Source : Instagram )
Ram Charan Film Game Changer: राम चरण और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल थ्रिलर की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल टेंटेटिवली आरसी 15 रखा गया था. वहीं राम चरण के बर्थडे के मौके पर पॉपुलर तेलुगु स्टार ने फाइनली फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट कर दी है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल ‘गेम चेंजर’ रखा गया है. राम चरण ने टाइटल रिवील वीडियो भी अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया है.
कियारा के साथ राम चरण की अपकमिंग फिल्म का टाइटर रिवील
राम चरण ने अपने ट्विटर पर अपनी फिल्म का टाइटल शेयर करते हुए वीडियो का लिंक शेयर किया है और लिखा है, “यह गेम चेंजर है!!!!” गेम चेंजर के कलाकारों में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एस जे सूर्या, श्रीकांत, सुनील भी शामिल है. एस थमन फिल्म के लिए गाने और बैकग्राउंड स्कोर तैयार कर रहे हैं.
Game Changer it is!!!! https://t.co/[email protected] @SVC_official @advani_kiara @DOP_Tirru @MusicThaman #GameChanger pic.twitter.com/JlY1T1Emjt
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 27, 2023 रामचरण ने टीम के साथ सेलिब्रेट किया था प्रीबर्थडे
बता दें कि रमन चरण आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच, दो दिन पहले एक्टर ने कियारा आडवाणी, निर्देशक एस शंकर और टीम के अन्य सदस्यों के साथ गेम चेंजर के सेट पर अपने जन्मदिन का जश्न शुरू किया था. फिल्म के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग खत्म करने के बाद ‘गेम चेंजर’ की टीम ने राम चरण के लिए एक स्पेशल बर्थडे पार्टी रखी थी. वह व्हाइट पैंट के साथ लाइट ब्लू कलर की शर्ट में डैपर लग रहे थे, जबकि कियारा डेनिम जींस के साथ व्हाइट स्लीवलेस टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) March 25, 2023 कब रिलीज होगी ‘गेम चेंजर’
राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी दूसरी बार ऑन-स्क्रीन आएगी. ‘गेम चेंजर’ से पहले उन्होंने 2019 में आई फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. बता दें कि एस शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राम चरण दो किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, नवीन चंद्रा, नासर, श्रीकांत, सुनील और समुथिरकान ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘गेम चेंजर’ के इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:-Malayalam Actor Innocent Death: इनोसेंट के निधन से मलयाली सिनेमा में शोक की लहर, पृथ्वीराज सुकुमारन सहित इन सेलेब्स ने जताया दुख
Published at : 27 Mar 2023 10:33 AM (IST) Tags: Kiara Advani Ram charan Game Changer हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi