होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Ram Charan Lifestyle: साउथ सेलेब्स के महंगे घर में से एक है राम चरण का आलीशान बंगला! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश Ram Charan Lifestyle: साउथ सेलेब्स के महंगे घर में से एक है राम चरण का आलीशान बंगला! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश Ram Charan: राम चरण अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. अभिनेता का आशियाना दक्षिण भारत के सबसे महंगे घरों में शामिल है, जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. By: ABP Live | Updated at : 27 Mar 2023 10:29 AM (IST)
राम चरण ( Image Source : @alwaysramcharan Instagram )
Ram Charan Unknown Facts: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर कलाकारों की लिस्ट में अभिनेता राम चरण का नाम जरूर शामिल किया जाता है. साल 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ से अपना करियर शुरू करने वाले अभिनेता ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फैन फॉलोइंग के मामले में वह अपने पिता मेगास्टार चिरंजीवी को भी कड़ी टक्कर देते हैं.
लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं राम चरण
अभिनेता फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्मों में एक्टिंग के लिए वह 30 करोड़ की फीस लेते हैं. इसके अलावा कई बिजनेस से भी उनकी अच्छी आमदनी होती है. राम चरण लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. महंगी घड़ियों और कार का वह शौक रखते हैं. उनका बंगला किसी महल से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके इस बंगले की कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
इतना महंगा है राम चरण का बंगला
अभिनेता का यह आशीयाना हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर है. उनका बंगला साउथ के महंगे घरों में से एक है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले की कीमत 38 करोड़ रुपये है. इस आलीशान घर को अभिनेता ने साल 2019 में खरीदा था. घर को कई महंगे विदेशी आइटम से सजाया गया है जो इसकी खूबसूरत में चार चांद लगाते हैं. उनके घर की थीम व्हाइट और ग्रीन है. घर की छत पर एक गार्डन भी है, जिसमें बहुत से सुंदर पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा बंगले में वर्कआउट करने के लिए जिम भी है. कुल मिलाकर अभिनेता के इस घर में जरूरत की हर सुख सुविधाएं मौजूद हैं. दावा किया जाता है कि उनका घर साउथ के सभी सेलेब्स के घरों में सबसे महंगा है.
आपको पता है एक्टर की नेट वर्थ?
राम चरण के बिजनेस की बात करें तो वह एक एयरलाइन कंपनी के मालिक हैं. साथ ही, उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसके बैनर तले अब तक कई बड़ी फिल्में बन चुकी हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 1400 करोड़ के आसपास है. वहीं, उनकी सालाना आय तकरीन 210 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है. वह MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं. उनके पास बीएमडब्लू, मर्सडीज, रेंज रोवर से ऑडी जैसी कार हैं.
Ram Charan Birthday: बिजनेस-एयरलाइन और अस्पताल… एक्टिंग के अलावा क्या-क्या काम करते हैं राम चरण?
Published at : 27 Mar 2023 10:26 AM (IST) Tags: Ram charan Ram Charan Birthday हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi