उत्तर प्रदेशमथुरास्वास्थ्य
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम
वृन्दावन में 'कार्डिओ थोरासिक वैस्कुलर सर्जरी यूनिट' का उद्घाटन

• रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन में प्रारम्भ हुई बाई पास सर्जरी की सुविधा • सांसद हेमा मालिनी ने किया उद्घाटन — • न्यूनतम दरों पर अत्याधुनिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी | • अब लोगों को हृदय सम्बंधित चिकित्सा के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा | रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, वृन्दावन में ‘कार्डिओ थोरासिक वैस्कुलर सर्जरी यूनिट’ का उद्घाटन सांसद हेमा मालिनी , सांसद, मथुरा-वृन्दावन के द्वारा इस उपलक्ष्य में रामकृष्ण मिशन, दिल्ली के सचिव स्वामी शांतात्मानंद जी महाराज, मानव सेवा संसथान, मुंबई के मैनेजिंग ट्रस्टी ललित ग्रोवर, रेल विकास निगम लिमिटेड, नई दिल्ली के निदेशक (संचालन) राजेश प्रसाद जी, कार्डिओ थोरासिक एवं वैस्कुलर सर्जन डॉ बीजू शिवम् पिल्लई उपस्थित थे |
रिपोर्ट प्रताप सिंह