रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. ये फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में रही है क्योंकि इसमें रणबीर, लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर रहे हैं. अब फिल्म को लेकर एक और एक्साइटिंग अपडेट सामने आई है जो यकीनन फैन्स को उत्साहित कर रही है. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर टीजर आते ही धूम मचा रहा है.ट्विटर पर एनिमल हैशटैग ट्रेंड भी करने लगा है.
‘एनिमल’ के टीजर से ये साफ हो गया है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में चॉक्लेटी बॉय वाले लुक के साथ ही धांसू बियर्ड लुक में नजर आएंगे. फिल्म खूब सारा एक्शन, धमाका, ड्रामा और फाइट सीन्स देखने को मिलेंगे. रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर की लव इंट्रेस्ट बनी नजर आ रही हैं. टीजर देख के पता चल रहा है कि अनिल कपूर रणबीर के पापा बने हुए हैं, जो उसे काफी सख्त हैं और उसे मारते भी नजर आ रहे हैं. रश्मिका रणबीर से बच्चे के बारे में बात करती है तको रणबीर कहते नजर आते हैं कि उन्हें पिता नहीं बनना, जिसके जवाब में रश्मिका उन्हें कहती हैं कि वो अपने पति जैसे नहीं बनना चाहते. इसके जवाब में रणबीर उन्हें कहते हैं कि वो उनसे कुछ भी पूछ सकती हैं, लेकिन उनके पिता के बारे में नहीं.
यहीं साफ हो जाता है कि रणबीर का फिल्म में पिता के साथ खराब एक्सपीरियंस होगा, जो उसे अच्छे इंसान से एनिमल बनने पर मजबूर करेगा. वीडियो में रणबीर कपूर का खूंखार लुक भी देखने को मिल रहा है. अंत में बॉबी देओल बेयर बॉडी नजर आते हैं और टीजर यहीं खत्म हो जाता है. रणबीर से लेकर अनिल कपूर और रश्मिका की एक्टिंग दमदार लग रही है. बता दें, इससे पहले फिल्म का प्री-टीजर आया था. इसमें ज्यादा कुछ तो पता नहीं चला था, लेकिन लोगों के सामने एक सस्पेंस पैदा हो गया था.