होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड Ranveer Singh से Sidharth Malhotra तक, शादी के बाद चमकी इन स्टार्स की किस्मत…वाइफ को बताया अपना ‘लकी चार्म’ Ranveer Singh से Sidharth Malhotra तक, शादी के बाद चमकी इन स्टार्स की किस्मत…वाइफ को बताया अपना ‘लकी चार्म’ By : ABP Live | Updated: 26 Mar 2023 11:05 AM (IST)
Bollywood Popular Couples: बॉलीवुड के स्टार कपल्स एक दूसरे पर दिल लुटाते हुए सोशल मीडिया पर कपल गोल्स सेट करते हैं. आज हम आपको उन सितारों से मिलवाएंगे जो अपनी पत्नियों को अपना लकी चार्म बताते हैं.
दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह बेइंतेहा प्यार करते हैं और इस बात में कोई शक नहीं कि उन्होंने हर वक्त दीपिका को स्पेशल फील करवाया है. अवॉर्ड फंक्शन हो या कोई इंटरव्यू रणवीर सिंह हमेशा कहते नजर आते हैं कि दीपिका पादुकोण उनके लिए लकी चार्म बनकर आई हैं.
न्यूली वेड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार होता है. शादी के बाद जब जब यह दोनों एक साथ नजर आए हैं. तब तब एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखाई दिए हैं. सिद्धार्थ ने कियारा को अपना लकी चार्म बताया है.
सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी के बाद कहा कि एक्ट्रेस की वजह से उनकी जिंदगी में स्टेबिलिटी आई है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की क्यूट केमिस्ट्री हर किसी को पसंद आई है. बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर ने अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है. हाल ही में हुए मीडिया इंटरेक्शन में रणबीर कपूर ने कहा था कि अब उनको और भी ज्यादा मेहनत करनी है अपनी बेटी और बीवी के लिए .
ग्लोबल कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आए दिन अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से इंटरनेट का माहौल खुशनुमा कर देते हैं. कोई कंसर्ट हो या रेड कार्पेट निक जोनस और प्रियंका हर वक्त एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं.
विक्की कौशल को महसूस होता है कि कैटरीना कैफ उनकी जिंदगी में वह साथी बन कर आई हैं जो बिना जजमेंट के उनकी गलतियों को उन्हें समझा देती हैं.
Tags: Ranbir Kapoor Ranveer Singh sidharth malhotra Alia Bhatt kiara advani saif ali khan हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi