डॉन का इंतज़ार 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, वहीं दर्शक भी टकटकी लगाए बैठे डॉन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, आपको बता दें फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बीते दिन उन्होंने खुद ही फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी की घोषणा कर दी। इसके बाद खबरें आई कि फिल्म में इस बार शाह रुख खान डॉन के किरदार में नजर नहीं आएंगे, जो अब सच साबित हो गया है, क्योंकि फरहान अख्तर ने डॉन 3 के लीड एक्टर का नाम रिवील कर दिया है।
डॉन का इंजतार न सिर्फ 11 मुल्कों की पुलिस नहीं, बल्कि फैंस भी कर रहे हैं। इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के पार्ट 3 की राह पूरा देश देख रहा है, जिसको लेकर लंबे वक्त से चर्चा हो रही थी, लेकिन अब प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म और इसके लीड एक्टर के नाम को खुद कंफर्म कर दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉन 3 तड़कता- भड़कता टीजर रिलीज किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में लीड एक्टर का चेहरा भी रिवील कर दिया है।